ब्लॉगशिक्षा/साहित्य

किस काम की नयी शिक्षा नीति ? बिना शिक्षकों के पटरी से उतर रही है चमोली में शिक्षा व्यवस्था

हरेंद्र बिष्ट

चमोली जिले में माध्यम शिक्षा व्यवस्था के पटरी से उतरने का अंदेशा बनने लगा हैं।इसक कारण विगत माह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेजों के लिए नियुक्त किए गए प्रवक्ताओं के पदों पर चयनित प्रवक्ताओं की सूची को देख कर लगाया जा सकता है। चमोली जिले के विभिन्न इंटर कालेजों से गढ़वाल मंडल के अन्य जनपदों के लिए 22 प्रवक्ताओं को भेजा गया हैं। किंतु इनके एवज में मात्र एक प्रवक्ता को चमोली जिले में भेजा गया हैं। जबकि चमोली के अधिकांश अउराइका में प्रवक्ताओं के काफी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं।

दरअसल राज्य के अउराइकों में 14 विषयों के पदों पर प्रवक्ताओं की तैनाती के लिए राज्य के विभिन्न राइका में तैनात प्रवक्ताओं के पदों की 2 एवं 3 जनवरी 2024 को राज्यस्तर पर काउंसलिंग की गई, 25 जून को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा देहरादून महावीर सिंह बिष्ट के हस्ताक्षरों से राज्य के विभिन्न अउराइका के लिए 226 प्रवक्ताओं की तैनाती की सूची सार्वजनिक की गई।

सूची जारी करने के साथ ही स्पष्ट आदेश भी किए गए कि अउराइका के लिए चयनित प्रवक्ताओं को 10 दिनों के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर ज्वॉइनिंग लेनी होगी। हालांकि चमोली एवं हरिद्वार जिले में जहां पर विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया गतिमान होने के चलते इन दोनों जिलों मे आने एवं जाने वाले प्रवक्ताओं को आचार संहिता के जारी रहने तक की छुट दी गई हैं।

राज्य के अउराइकों के तहत चमोली जिले में भी सीबीएसई पेटेंट के अउराइकों की स्थापना की गई हैं किन्तु इन कालेजों में विशेष प्रवक्ताओं का नितांत अभाव बना हुआ हैं। बावजूद इसके चमोली जिले के तमाम इंटर कालेजों में तैनात प्रवक्ताओं ने भी आवेदन किया और काउंसलिंग के बाद इस जिले से 29 प्रवक्ताओं का चयन अउराइका के लिए कर लिया गया हैं। परंतु इस जिले के विभिन्न इंटर कालेजों मे तैनात चयनित 22 प्रवक्ताओं को गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों के लिए चयन हुआ हैं।

चमोली जिले को मात्र पौड़ी जिले के मासौ राजकीय इंटर कालेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पद पर तैनात डॉ नवनीत सिंह को अउराइका गोपेश्वर में भेजा गया हैं। अउराइका में नवीन तैनाती के तहत चमोली जिले के विभिन्न राजकीय इंटर कालेजों में तैनात 7 प्रवक्ता ही मिल सके हैं। जिले के विभिन्न राजकीय इंटर कालेजों से 22 प्रवक्ताओं के चले जाने से यहां के कई इंटर कालेजों में शैक्षणिक व्यवस्था चरमराने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
————

अउराइकालेजो के लिए जारी सूची के अनुसार  चमोली जिले के राइका बोरागाढ़ में तैनात नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता सूरज सिंह को अउराइका गोपेश्वर में, राइका सवाड में भौतिक विज्ञान के पद पर तैनात प्रवक्ता विपिन पाल को अउराइका तपोवन जोशीमठ,राइका मेलखेत में जीव विज्ञान के प्रवक्ता दीपक बड़ोनी को अउराइका नंदासैण गैरसैंण,इसी पद के राइका सिलपाटा में तैनात प्रवक्ता दीपक सिंह को अउराइका रोहिड़ा गैरसैंण, राइका नैणी में हिन्दी के प्रवक्ता मनोज कुमार को अउराइका सिमली कार्णप्रयाग,राइका खनसर में तैनात राहुल को अउराइका घाट नंदानगर एवं जीआईसी मेलखेत में अंग्रेजी के प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह को अउराइका सिमली कार्णप्रयाग में तैनात किया गया है। जबकि 22 प्रवक्ताओं को गढ़वाल मंडल के रूद्रप्रयाग, पौड़ी, टेहरी, उत्तरकाशी एवं हरिद्वार जिलों को भेजें जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!