उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था – अंधेर नगरी चौपट राजा : नौनिहालों के भविष्य के साथ सरकारी खिलवाड़
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
उत्तराखंड में नयी शिक्षा नीति का खूब ढोल पीटा जाता रहा है। शैक्षिक उन्नयन का भी खूब बखान होता रहा है। जबकि हालत यह है कि पहाड़ी क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों में वर्षों से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, मगर कोई सुनने वाला नहीं है। चमोली जिले के थराली अन्तर कॉलेज में 6 साल अंग्रेजी प्रवक्ता का पद खली है। पोखरी ब्लॉक के अधिकांश हाई स्कूलों और इंटर कॉलेज बिना मुखिया के चल रहे हैं. यहाँ तक कि खंड और उपखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद भी खाली हैं , मगर शिक्षा मंत्री अपने आप में मस्त हैं।
एक तरफ जहां सरकार और खासकर शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों और कालेजों में छात्र संख्या बढ़ाकर सबको निशुल्क और वेहतर शिक्षा देने की बात कर रही है ।दूसरी तरफ सरकार और विभाग की लापरवाही और उदासीनता का आलम यह है कि जनपद के सबसे बड़े विकास खण्ड पोखरी में खण्ड शिक्षाधिकारी,उप खण्ड शिक्षाधिकारी के पद सहित 9 इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यो के पद तथा 12 हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं । ये 9 इंटर कालेज और 12 हाईस्कूल प्रभारियों के भरोसे चल रहे हैं । ऐसे में कैसे कर सरकारी विद्यालयों और इंटर कालेजों में छात्र संख्या बढ़ेगी तथा कैसे शैक्षणिक ब्यवस्था पटरी पर लौटेगी ? यह विकासखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद महेंद्र प्रसाद भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी का गृहक्षेत्र है।
सरकार की लापरवाही के कारण इस शैक्षिक दुर्दशा के चलते लोगों का सरकारी विद्यालयों और कालेजों से भरोसा उठ रहा है तथा यहां से छात्र छात्राओं का पलायन प्राईवेट स्कूलो और कालेजों की तरफ हो रहा है ।
वर्तमान में जहां विकास खण्ड में खण्ड शिक्षाधिकारी, उप खण्ड शिक्षाधिकारी का पद रिक्त चल रहा है, वहीं राजकीय इंटर कालेज गोदली, राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा, राजकीय इंटर कालेज पोगठा, राजकीय इंटर कालेज चौंडी , राजकीय इंटर कालेज आली, राजकीय इंटर कालेज उडामाडा , राजकीय इंटर कालेज सरमोला , बालिका इंटर कालेज पोखरी में प्रधानाचार्य के पद रिक्त चल रहे हैं ।
इसी प्रकार हाईस्कूल झिलोटी, हाईस्कूल भिकोना, हाईस्कूल श्रीगढ, हाईस्कूल मसोली , हाईस्कूल सलना, हाईस्कूल बीणा , हाईस्कूल रौता , हाईस्कूल विरासत सेरा, हाईस्कूल कवीठी, हाईस्कूल कुजासू में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं ।
इस विकास खण्ड में जहां खण्ड शिक्षाधिकारी और उप खण्ड शिक्षाधिकारी के पद रिक्त चल रहे हैं वहीं 9 इंटर कालेज प्रभारी प्रधानाचार्या और 12 हाईस्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं ।
ब्लॉक प्रमुख प्रीती भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी,पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह चौधरी,बी आर चौधरी,बी बी एस असवाल हर्षवर्धन चौहान, शिवराज राणा, रमेश चौधरी, गजेंद्र नेगी ,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,नैल के प्रधान संजय रमोला, एडवोकेट देवेन्द्र राणा, एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल , एडवोकेट श्रवन सती,सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी ,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,पोगठा के पूर्व प्रधान बलराम नेगी ,रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा,संतू रावत ,संतू नेगी सुबेदार मातवर नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विकास खण्ड में खण्ड शिक्षाधिकारी,उप खण्ड शिक्षाधिकारी की तैनाती सहित इन 9 इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यो और 12 हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों की तैनाती की मांग की है ।