राज्य स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को
गौचर, 24 जून (गुसाईं) । कोरोना काल से शिक्षकों के साथ साथ बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण पद्धतियों में आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे प्राथमिक शिक्षकों के गैर राजनीतिक संगठन मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में मंगलवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
गोष्ठी में उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर डा दाताराम पुरोहित मुख्य अतिथि होंगे। मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड के वरिष्ठ शिक्षक हेमंत चौकियाल ने बताया कि प्रोफेसर पुरोहित राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत उदीयमान खिलाड़ियों व प्रतिभावान विद्यार्थियों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को सम्बोधित करने के साथ ही उनको सम्मानित भी करेंगे। डा पुरोहित हे०न०ब०ग० वि०वि०में अंग्रेजी के प्रोफेसर रहने के साथ लोक प्रदर्शन कला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेशक भी रहे हैं। साथ ही वे हीडलवर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी में विजिटिंग प्रोफेसर, एस ए आई हीडलवर्ग, जर्मनी में वाडेन वुट्रेमबर्ग फेलो रहे हैं। इसके अलावा वे नेशनल फेलो, आई आई ए एस, शिमला भी रहे हैं। वर्तमान में वे हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में थियेटर के सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उत्तराखंड की संस्कृति, परम्पराओं व सांस्कृतिक इतिहास को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए लम्बे समय से शोधरत डा पुरोहित ने हे०न०ब०गढ़वाल विश्व विद्यालय में लोक प्रदर्शन कला और संस्कृति केन्द्र के संस्थापक निदेशक के रूप में संस्कृति, परम्परा के क्षेत्र में शोध करने वाले छात्रों के लिए, केन्द्र के रूप में एक मील का पत्थर स्थापित किया। लोक व समाज में दंत कथाओं के रूप में प्रचलित ऐतिहासिक गाथाओं को नाटक के रूप में लिपिबद्ध कर, समाज को परिचित कराने के लिए महत्वपूर्ण काम किया। हिंदी और अंग्रेजी में 36 नाटकों का निर्माण कर उत्तराखंड के सांस्कृतिक अवयवों को पुनर्जीवित करने की दशा में महत्वपूर्ण शोधपरक कार्य किया। उन्होंने उत्तराखंड की सभ्यता, संस्कृति, परम्परा से परिचय पाने के लिए 5 दर्जन से अधिक लेख लिखे। उन्हीं का प्रयास रहा कि हाशिये की ओर खिसकते ढोल व ढोलवादकों की कला को देश- विदेश में पहुंचाने के साथ उन्हें सम्मान दिलाने की मुहिम उन्होंने 1985 में शुरू की।वे उमेश डोभाल स्मृति सम्मान, गढ़रत्न सम्मान, सरस्वती साधना सम्मान, उम्मीदों के पहाड़ – दस्तक सम्मान के साथ 2021 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
मिशन शिक्षण संवाद कुमाऊँ के संयोजक सन्तोष जोशी ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड की राज्य स्तरीय यह शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी 25 जून को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में आयोजित है। प्रसिद्ध शिक्षाविद और वर्तमान में डायट गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत के निर्देशन में इस गोष्ठी में चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला और रूद्रप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के मेधावी और खिलाड़ी बच्चों व उत्कृष्ट शिक्षकों व सुसज्जित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।