Uncategorized

सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में वृहद शैक्षिक प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने दिखाई बहुआयामी प्रतिभा

ज्योतिर्मठ, 18 दिसंबर (कपरुवाण)। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ज्योतिर्मठ में छात्र-छात्राओं द्वारा एक वृहद शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत विषयों से जुड़े बहुआयामी मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में विद्यार्थियों ने अपनी अंतर्निहित प्रतिभा, रचनात्मक सोच और विषयगत समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट एवं परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण विषय की प्रासंगिकता, रचनात्मकता, सामग्री का उपयोग व निष्पादन, प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता, विषय की समझ तथा नवीनता और प्रभाव जैसे प्रमुख बिंदुओं के आधार पर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला तथा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी ने शैक्षिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में सकारात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टि और सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है, जिससे वे भविष्य में अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर कुछ नया और सार्थक करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—

जूनियर वर्ग
अंग्रेजी विषय:
प्रथम—दीपेंद्र, द्वितीय—वैभव, तृतीय—वैष्णवी

विज्ञान विषय:
प्रथम—वैष्णवी, द्वितीय—अनुष्का, तृतीय—अनामिका

सीनियर वर्ग
अंग्रेजी विषय:
प्रथम—कृष्णा, द्वितीय—अमित, तृतीय—अनुराग भट्ट

विज्ञान विषय:
प्रथम—सुमित, द्वितीय—हरीश, तृतीय—ऋषभ

विभिन्न विषयों के निर्णायक के रूप में विद्यालय के आचार्य भारत सिंह भंडारी, प्रकाश पंवार, हरेंद्र नेगी, नितिन भट्ट, मनोज बुटोला, आशुतोष डोभाल, रविंद्र कुमार, आरती सजवान, चंद्रकला परमार, करिश्मा, सलोनी और संगीता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी निर्णायकों ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!