थराली में सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास विफल, फिर भी पुलिस मुस्तैद
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 11 अक्टूबर। विकास खंड थराली के एक गांवों की नाबालिग से एक संप्रदाय विशेष के युवक के साथ दुष्कर्म करने,उसक अश्लील वीडियो जारी करने, परिजनों को धमकाने का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को थराली नगर क्षेत्र में पूरे दिन बाजार बंद करने, जुलूस, प्रदर्शन, चक्का जाम के बाद शुक्रवार को नगर क्षेत्र में शांति छाई रही, हालांकि किसी शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए नगर क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा दूसरे दिन भी रहा।
दरअसल बुधवार को थराली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से नगर क्षेत्र के एक 25 वर्षीय नाई दिलबर को पुलिस ने थराली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने, वीडियो वायरल करने एवं परिजनों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मामला सार्वजनिक होने के बाद गुरुवार को व्यापक संघ थराली सहित तमाम हिंदु संगठनों ने इस घटना के विरोध में थराली नगर क्षेत्र में बाजार बंद, चक्का जाम सहित जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया। कुछ सम्प्रदायिक मानसिकता के तत्वों द्वारा दंगा भड़काने के प्रयासों के बावजूद क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस अधीक्षक ने साम्प्रदायिक तनाव की संभावना को देखते हुए गुरुवार को ही नगर क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई थी, जिससे छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई भी अप्रिय घटना नही हो सकी। गुरुवार के विरोध, प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को भी नगर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में गश्त करती रही, हालांकि नगर क्षेत्र में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलें रहें और लोगों ने सामान्य खरीदारी भी की,कुल मिलाकर नगर में शांति बनी हुई हैं।