पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

गौचर, 29 सितम्बर (गुसाईं)। पेपर लीक मामलों को लेकर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहाँ प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
यंग ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य बाजार में एकत्र हुए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।
इस मौके पर अजय किशोर भंडारी ने कहा कि प्रदेश में बार-बार हो रहे पेपर लीक मामले सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “जीरो टॉलरेंस” की बात करने वाली सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बेरोजगार युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही, जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मिलीभगत है।
प्रदर्शन में कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश नयाल, पालिका सभासद विनोद कनवासी, गौरव कपूर, एससी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष एम.एल. राज, महावीर नेगी, प्रकाश चौधरी, विशेष बिष्ट, सूरज कोहली, गजपाल नेगी, जयवीर नेगी, हिमांशु चौधरी, आदर्श लिंगवाल, दिलीप, रोशन, कुलदीप, सतीश, दीपक समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
