निकाय चुनाव ; प्रचार अभियान के अंतिम दिन पोखरी में भी प्रत्याशियों ने दिखाया दम
पोखरी, 22 जनवरी (राणा) । आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के अंतिम दिन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के और सातों वार्डो के सभासद प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष मे करने के लिए अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर अपना दमखम दिखाया ।
पोखरी नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल और राजेन्द्र मैदान में हैं वही 7 वार्डो के सभासद पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। मंगलवार को सभी प्रत्याशियों ने वोटरो को अपने पक्ष मे करने के लिए विनायकधार टावर से गोल मार्केट पोखरी बाजार तक बड़ संख्या मे अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर अपना दमखम दिखाया ।
कांग्रेस प्रत्याशी समुद्रा देवी के समर्थकों ने बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में देवर से विनायक धार टावर कालोनी होते हुए गोल मार्केट पोखरी बाजार तक बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो निकाल कर अपना दम आम दिखाया ।
खुला प्रचार बंद होने के बाद अब प्रत्याशियों ने घर घर जा कर अभियान शुरू कर दिया है।
