नागनाथ महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव घोषित ; 7 नवंबर को होगा मतदान
पोखरी, 2 नवंबर (राणा) ।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में छात्र सघ चुनाव सत्र 202-24 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है ।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छात्र संघ निर्वाचन नामांकन हेतू प्रपत्रो की बिक्री 3 नवंबर प्रात 11बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तथा नामांकन 4 नवम्बर को प्रात 11बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किए जायेंगे ।नाम वापसी 5 नवम्बर को प्रात 11 बजे से मध्यान्ह 12 तक होगी साथ ही उसी दिन 5 नवम्बर को मध्यान्ह 12 बजे से दिन में 2बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी साथ ही उसी दिन अपराहन 3 बजे बैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा ।
7 नवम्बर को सुबह 8 बजे से 1 बजे अपराहन तक मतदान होगा ।उसी दिन 7 नवम्बर को अपराहन 2 बजे से मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी उसके तत्काल बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
