क्षेत्रीय समाचार

मार्च में होंगे प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की इकईयों के चुनाव

गौचर, 10 फरबरी (गुसाईं) । प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला चमोली की बैठक में कार्यकाल समाप्त होने वाली ईकाइयों का चुनाव मार्च में कराने का निर्णय लिया गया।

जिला अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखरी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनपद प्रभारी माधव सेमवाल,प्रदेश मंत्री दिगपाल नेगी ,प्रदेश संगठन मंत्री अतुल शाह प्रदेश प्रवक्ता टीका प्रसाद मैखुरी ,प्रदेश सदस्य मातबर रावत, पवन राठौर आदि भी शामिल हुए ।

बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार जिन इकाइयों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है उन सभी का चुनाव मार्च तक सम्पन्न कराये जाएंगे। जिन इकाइयों के चुनाव बिना जिले की अनुमति या बिना वर्तमान इकाई अध्यक्ष के इस्तीफा दिए बिना इकाइयों के अध्यक्ष के अनुपस्थिति में कराए गए वे मान्य नहीं होंगे। उन इकाइयों का भी विधिवत चुनाव कराये जाएंगे। फड फेरी वाले व्यापारियों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए प्रशासन को अवगत कराए जाने के बाद भी कार्यवाही न करने की स्थिति में व्यापार मण्डल एकजुट होकर खुद संज्ञान लेगा।

व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों द्वारा लगातार गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। छोटे व्यापार मण्डलों का एकीकरण कर व्यापार मण्डल का स्तर बढ़ाया जाएगा। जहाँ दूरी ज्यादा हो वहां नए व्यापार मण्डल का गठन किया जायेगा।आनलाइन मार्केटिंग से खुदरा व्यापारी सबसे अधिक परेशान हैं। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि कपड़ा, जूते, क्रौकरी, ग्रोसरी इत्यादि सामनों की आनलाइन मार्केटिंग से छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारी सबसे अधिक पीड़ित हैं।

इस संबंध में एक प्रस्ताव केंन्द्र को भेजने का भी निर्णय लिया गया। कार्यवाही न किए जाने की दशा में बृहद आन्दोलन करने पर आम सहमति जताई गई है। व्यापारी की सामन्य मृत्यु में भी व्यापारी को बीमा दिए जाने की भी मांग की गई।

अधिकारियों की मनमानी पर व्यापार मण्डल एक जुट होकर सडकों पर आंदोलन के लिए वाद्य होगा। जिले के पदाधिकारियों द्वारा जिला भ्रमण कर संगठन को मजबूती देने का प्रयास किया जायेगा। शीघ्र जिला चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी ताकि समय पर चुनाव सम्पन्न कराए जा सकें।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा, संरक्षक बिजय प्रसाद डिमरी,चक्रधर खण्डूरी,जिला कोषाध्यक्ष राकेश मैठाणी, नगर अध्यक्ष लंगासू महिपाल सिंह कठैत,नगर अध्यक्ष गौचर राकेश लिंगवाल, नगर अध्यक्ष पोखरी बीरेन्द्र राणा,नगर अध्यक्ष नन्दप्रयाग नरेन्द्र कठैत,नगर अध्यक्ष नारायण बगड़ जयबीर कण्डारी, नगर अध्यक्ष नन्दप्रयाग तेजबीर कण्डेरी,नगर अध्यक्ष गोपेश्वर बिनोद जोशी,नगर अध्यक्ष जोशीमठ नयन सिंह भण्डारी,नगर अध्यक्ष चांदनीखाल सन्दीप वर्तवाल चरण सिंह, सुभाष रावत अनिल नेगी धीरेन्द्र सिंह नेगी, कैलाश खण्डूणी, अयोध्या प्रसाद, रहीम सिद्दीकी, अर्जुन नेगी,बिष्णु प्रसाद चमोला दिनेश नेगी, बिभासु बर्तवाल,सुनील शाह,राम दयाल,देवेन्द्र गौड जयप्रकाश भट्ट,आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला महामंत्री सुनील पंवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!