भिकियासैण बिजली सब स्टेशन जल कर खाक
भिकियासैण, 20 अक्टूबर (तड़ियाल)। विगत गुरुवार को स्थानीय विद्युत सब स्टेशन जलकर खाक हो गया जिसके कारण क्षेत्र की छ: पम्पिंग योजनाएँ ठप्प हो गई थी। जिस कारण क्षेत्र में पानी के लिए हाहा कार मची रही। देर रात अग्नि शमन दल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।
विभागीय अधिकारियों की तत्परता से दूसरे ही दिन रुद्रपुर से कम्पनी के इंजीनियरों को बुलाकर विद्युत सब स्टेशन की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया और तब तक विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। अब बिजली सप्लाई सामान्य हो गयी है।