Front Page

बद्रीनाथ से लौट रहे 5 हेलीकाप्टरों को गौचर में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

 

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –

लंबे समय के बाद क्षेत्र में हुई बारिश व छाए कोहरे की वजह से बद्रीनाथ से लौट रहे एक के बाद एक पांच हेलीकाप्टरों को गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

कल तक चटक धूप खिलने के बाद सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही देर बाद कोहरा छा जाने से बद्रीनाथ से लौट रहे विभिन्न कंपनियों के पांच हेलीकाप्टरों को एक के बाद एक गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

काफिले के रूप में आए पांच हेलीकाप्टरों को देखकर लोग अचंभित रह गए हर कोई यह जानने की कोशिश करने लगा कि आखिरकार इतने हेलीकाप्टरों के एक साथ आने का मकसद क्या हो सकता है। लेकिन राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ। क्षेत्र में लंबे समय बाद हुई बारिश से तापमान में अचानक आई गिरावट से लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा। बारिश न होने की वजह से इसका असर पेड़ पौधों पर भी पड़ने लगा था। निर्माण कार्यों से उड़ रही धूल से लोगों के घरों आंगन के अलावा सड़क से सटे जंगलों के पेड़ पौधे भी धूल से सन गए थे। सोमवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में गिरावट आने से ठंड का अहसास भी शुरू हो गया है। कल तक हल्के कपड़ों में घूम रहे लोगों ने बारिश के बाद गर्म कपड़े पहननने शुरू कर दिए हैं। दिन के दो बजे के आसपास क्षेत्र में चारों ओर छाए कोहरे की वजह से बद्रीनाथ से लौट रहे विभिन्न कंपनियों के एक के बाद एक पांच हेलीकाप्टरों को गौचर हवाई पट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस संबंध में गौचर राजस्व उपनिरीक्षक से वजह चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। साढ़े चार बजे के आसपास पांचों हेलीकाप्टरों ने देहरादून के लिए उड़ान भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!