क्षेत्रीय समाचार

स्थानांतरण होने पर चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी गैरोला को भावपूर्ण विदाई

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/गौचर, 19 जुलाई । चमोली जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी के जिले से प्रधानमंत्री पोषण योजना के संयुक्त निदेशक देहरादून के पद पर स्थानांतरण होने पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) के अधिकारियों, प्रवक्ताओं एवं कर्मियों ने भावपूर्ण विदाई दी। सीईओ चमोली कुलदीप गैरोला का देहरादून स्थानांतरण होने पर डायट गौचर के सभी संकाय सदस्य ने विदाई ।

इस मौके पर डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि सीईओ के पद पर उनका कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा इस दौरान उनके द्वारा बहुत से नवाचारी कार्यक्रम जिले में चलाए गए, जिनमें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का विद्यालयों में आयोजन,ढोल वादन कार्यक्रम आदि प्रमुख रहे हैं l उनके कार्यकाल को लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा।
इस मौके पर डायट के सेवारत प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल ने सीईओ के पद पर रहते हुए गैरोला के द्वारा डायट के साथ उनके सहयोग प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 3 वर्षों में हमेशा सीईओ का सहयोग संस्थान को मिलता रहा।इस मौके पर सीईओ गैरौला में कहा कि चमोली जिले में 3 वर्षों का कार्यकाल उनके जीवन का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है। उनको इस जिले के शिक्षकों ,अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों से मिले सहयोग के बल पर ही तमाम कार्यक्रमों को वे अंजाम तक पहुंचा सकें।

उसी के बदौलत वे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सके। इस मौके पर डॉ कमलेश मिश्रा, बचन लाल, अनुज नेगी, सुमन भट्ट, सुबोध डिमरी आदि ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन नियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कठैत द्वारा किया गया,इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीकांत पुरोहित, जीत सिंह टम्टा,प्रदीप नौटियाल, रविंद्र बर्त्वाल, योगेंद्र बर्त्वाल, सुबोध डिमरी, नीतू सूद, श्रेया कंडारी, ममता रावत, मनोज धपवाल , महेंद्र नेगी, रमेश चंद्र, नंदन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!