Front Pageशिक्षा/साहित्य

अटल उत्कृष्ठ कॉलेज में 6 साल से अंग्रेजी का शिक्षक नहीं, भूगोल और अर्थशास्त्र विषय भी लावारिश

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली, 15 मई। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका देवाल में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं भूगोल के प्रवक्ताओं के पदों को भरें जाने की मांग को लेकर शिक्षक अभिभावक संघ राइका देवाल के एक शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी थराली से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 6 जून तक प्रवक्ताओं की तैनाती नही होने पर 7 जून से देवाल में धरना प्रदर्शन,चक्का जाम,आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

बुधवार को शिक्षक अभिभावक संघ देवाल के एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि राइका देवाल को अटल उत्कृष्ट का दर्जा देते हुए यहां पर सीबीएसई का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। किंतु यहां पर पिछले 6 सालों से अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं।जिसका विपरीत प्रभाव पिछले वर्ष एवं इस वर्ष सीबीएसई परीक्षा में अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक छात्र, छात्राओं के अनुत्तीर्ण होने के रूप में सामने आ रहा हैं। इसके अलावा अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता का पद भी 2 सालों से एवं भूगोल के प्रवक्ता का पद इस शिक्षा सत्र से रिक्त हो गया हैं। इसके अलावा यहां पर लिपिक संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी भारी कमी बनी हुई हैं।ज्ञापन में कहा गया हैं कि अंग्रेजी के प्रवक्ता के अलावा अटल उत्कृष्ट कालेजों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का भी प्राविधान है किंतु शिक्षा विभाग ने आज तक भी अंग्रेजी माध्यम की किताबें कालेज प्रशासन को मुहैया नही करवाईं हैं। कहा गया है कि देवाल कालेज की शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई हैं। ज्ञापन के माध्यम से 6 जून तक प्रवक्ताओं की तैनाती नही होने एवं अन्य व्यवस्थाएं ठीक नही किए जाने पर 7 जून से आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। एसडीएम से मिले शिष्टमंडल में अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट,तारा सिंह परिहार,नवीन मिश्रा, प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, विरेन्द्र, बसंती देवी,खिलपा देवी,जानकी देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!