पनाईं में चल रही पांडव लीला देखने खासा उत्साह नजर आ रहा आस पास के गावों में भी
गौचर, 12 जनवरी (गुसाईं)। पालिका क्षेत्र गौचर के पनाई गांव में वर्षों बाद आयोजित हो रही पांडव लीला इस बार नए कलेवर में देखने को मिल रही है। इससे ग्राम वासियों ही नहीं क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है।
पिछले पांच जनवरी से शुरू हुई इस पांडव लीला में इस सभी नवयुवक विभिन्न देवताओं का किरदार निभा रहे हैं। पांडव लीला को देखने के लिए भटनगर, बंदरखंड,शैल, रावलनगर के अलावा दूर दराज से लोगों का हूजूम उमड़ रहा है।
लीला में अभय थपलियाल नारायण,अनशूया नेगी युधिष्ठिर, राहुल बिष्ट भीम, विपुल नेगी अर्जुन, हर्षित मिंगवाल नकुल, जयबीर भंडारी सहदेव,करन बिष्ट बबरीक, हरीश नेगी अभिमन्यु, तीरथ बिष्ट नागार्जुन,अभय, मनीष नेगी द्रौपदी, चन्द्र सिंह चौहान हनुमान,माया फुलारी जयपाल बिष्ट, कुन्ती माहेश्वरी देवी का किरदार निभा रहे हैं। पनवाणी कख वाचन सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया जा रहा है। पांडव लीला को लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। अनशूया प्रशाद जोशी व गिरीश चंद्र जोशी द्वारा पूजा पाठ की क्रियाएं संपन्न कराई जा रही है।