केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग में वन कर्मियों ने आयोजित की पर्यावरण गोष्ठियां
पोखरी, 27 मई (राणा)।केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज द्बारा वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में रेंज के विभिन्न क्षेत्रो में my life style for environment के तहत गोष्ठियों का आयोजन कर प्लास्टिक उन्मूलन तथा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जखमाला अनुभाग के तहत हापला में वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल के नेतृत्व में वन गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया गया ।वन दरोगा आनन्द सिंह रावत के नेतृत्व में विनगढ दारा में गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरुक कर पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई ।वहीं मोहन खाल में वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रर्यावरण संरक्षण हेतू गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अभियान में लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ एवं तंदुरुस्त जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ और संतुलित होना जरूरी है । पर्यावरण स्वचछ और संतुलित नहीं होगा तो मानव और वन्य जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। इसलिए प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें। वारिस का मौसम शुरू होने वाला है ।चाल खालो की सफाई करें । वहां से कूड़ा कचरा हटाये। जिससे इनमें अधिक से अधिक पानी जमा हो सके जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या पैदा न हो ।वनों को आग से वचाये।
लोगों को बताया गया कि वन्य जीवों की सुरक्षा करे तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लें । साथ ही चाल खालो की सफाई कर प्लास्टिक कचरे को भी एकत्रित किया गया ।
इन वन गोष्ठियों में मानव सिंह वर्तवाल , जसपाल सिंह वर्तवाल, अवतार सिंह, प्रेम सिंह, माधो सिंह, ब्लू सिंह, गैणू लाल, शिवराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सुन्दरी देवी, बरदेई देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।