उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती पर पर्यटन विभाग द्वारा टिहरी झील में विविध कार्यक्रम आयोजित

गजा/टिहरी, 5 नवंबर (डी.पी. उनियाल)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में टिहरी झील में पर्यटन विभाग की ओर से रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान, पर्यटन गोष्ठियाँ, एरो स्पोर्ट्स गतिविधियाँ, वॉटर स्पोर्ट्स प्रदर्शन और एमटीवी साइकिल रैली सहित अनेक आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं में रोमांचक पर्यटन गतिविधियों के प्रति रुचि विकसित करना और स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यटन की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम में वोटर यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, सचिव मनीष रावत, उपाध्यक्ष नीरज, कोषाध्यक्ष अनूप पंवार, सुरेश पैन्यूली, सुमेर रावत, मनोज विजल्वाण, उम्मेद राणा, गीता चौहान, दर्मियान सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
