आपदा/दुर्घटना

थराली और चेपड़ो का दौरा कर हरीश रावत ने जताई चिंता, आपदा पीड़ितों को त्वरित राहत देने की मांग

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 3 सितम्बर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मंगलवार देर शाम थराली और चेपड़ो के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राज्य सरकार से आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने, आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने और प्रभावित परिवारों को पुनर्वास का आश्वासन देने की मांग की।

 

पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी मौजूद थे। श्री रावत ने थराली ब्लॉक के सोल घाटी समेत दूरस्थ गांवों में पिछले 11 दिनों से बाधित सड़कों और गहराते खाद्यान्न संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुराड़, पार्था, सगवाड़ा सहित देवाल ब्लॉक के कई गांवों में सड़कें बंद होने से खाद्यान्न और जीवन-यापन की वस्तुओं की किल्लत बढ़ती जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन गांवों तक खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाए।

चेपड़ो के दौरे के दौरान उन्होंने वहां हुए भारी नुकसान का भी जायजा लिया। हरीश रावत ने कहा कि सरकार को आपदा प्रभावितों के मकान और दुकानों के नुकसान का मुआवजा देने, उनकी रोज़ी-रोटी के साधनों को पुनः स्थापित करने, चेपड़ो बाजार को फिर से बसाने और प्रभावित क्षेत्रों की आबादी को सुरक्षित स्थानों पर बसाने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कठिन समय में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीड़ितों की हरसंभव मदद करें।

इस मौके पर थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, बागेश्वर के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, थराली के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, कनिष्ठ प्रमुख राजेश चौहान सहित कई स्थानीय नेता और आपदा पीड़ित मौजूद रहे।
उन्होंने 22 अगस्त को आई आपदा और इसके बाद हुई भारी बारिश से बढ़े भूस्खलन, भू-धंसाव और नुकसान की विस्तृत जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री को दी।

हरीश रावत ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!