Front Page

उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने किया पेश ईमानदारी और कर्तव्य परायणता का उत्कृष्ठ उदाहरण

 

पौड़ी, 24 मई (शिवाली)। पौड़ी पुलिस के जवानों ने ईमानदारी और कर्तव्य परायणता का उत्कृष्ठ उदाहरण पेश करते हुए एक तीर्थ यात्री महिला का खोया हुआ पर्स पा कर उसे उसकी मालकिन को ढूंढ कर उसके हवाले कर दिया। पर्स में लाखों रुपये के जेवर और नकदी भरी थी। इस अनुकरणीय कार्य से उत्तराखंड पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारधाम धाम यात्रा मार्ग श्रीनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक अजय भट्ट व मुख्य आरक्षी दिनेश चन्द को ड्यूटी के दौरान सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन के पास एक पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स में सोने की 4 चेन कीमत लगभग 3 लाख, 1 मोबाइल फोन कीमत लगभग 25,000 और 3,200 रुपए नगद व कुछ जरूरी कागजात पड़े मिले।

पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में काफी खोजबीन व जानकारी की गई तो पर्स 802 दोस्ती आँर्चीड, रुटॉप हिल रास्ता दोस्ती, वडाला ईस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र निवासी कविता अग्रवाल पत्नी किशन अग्रवाल का होना पता चला।

बाद में कविता अग्रवाल द्वारा उक्त पर्स की पहचान कर पर्स को अपना बताए जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये कलियासौड़ चौकी के पास उक्त पर्स को उनके रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया। खोया हुआ पर्स मिलने पर कविता अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!