क्षेत्रीय समाचार

रविग्राम रामलीला महायज्ञ में  भगवान श्रीराम के वनगमन का मंचन

 

ज्योतिर्मठ, 28 अक्टूबर (कपरुवाण)। सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के तत्वावधान में आयोजित श्रीरामलीला महायज्ञ के चौथे दिवस मंगलवार को भगवान श्रीराम के वनगमन प्रसंग का आकर्षक मंचन किया जाएगा। इस दौरान राम–कैकई संवाद, राम–दशरथ संवाद, राम–कौशल्या संवाद तथा राम, सीता और लक्ष्मण के वन प्रस्थान के दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे। चौथे दिवस का प्रमुख आकर्षण दशरथ–कैकई संवाद रहेगा।

इससे पूर्व तीसरे दिवस की लीला में सोमवार को धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर और परशुराम–लक्ष्मण संवाद का शानदार मंचन हुआ। मनमोहक प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शक देर रात तक पंडाल में डटे रहे।

सांस्कृतिक परिषद रविग्राम द्वारा आयोजित यह रामलीला लगातार 56वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इस बार विशेष पहल के रूप में राम, लक्ष्मण, सीता सहित कई प्रमुख पात्रों की भूमिकाएँ बालिकाएँ निभा रही हैं, जिसे दर्शकों ने सराहा है।

रामलीला मंचन को देखने के लिए दूरदराज़ क्षेत्रों से भी रामभक्त दर्शक बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र नम्बूरी ने दर्शकों और आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जनता का उत्साह और आशीर्वाद ही इस रामलीला की वास्तविक प्रेरणा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!