डीएम उत्तरकाशी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, साइबर ठगी का प्रयास
उत्तरकाशी, 31 अक्टूबर।जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इस फेक आईडी से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर और संदेशों के माध्यम से पैसों की मांग की जा रही है।
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी किसी भी सरकारी या निजी कार्य के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से धनराशि की मांग नहीं करते। यह कृत्य साइबर ठगी का मामला है और आम जनता को ऐसे संदेशों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इस गंभीर साइबर अपराध का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी के निर्देश पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करा दी गई है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस की साइबर विशेषज्ञ टीम को आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस फर्जी फेसबुक आईडी से आने वाली किसी भी संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट या पैसों की मांग वाले संदेशों को अनदेखा करें और किसी भी दशा में स्वीकार न करें। यदि किसी व्यक्ति को ऐसा कोई संदेश प्राप्त होता है, तो वह तत्काल स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें, ताकि ऐसे जालसाजों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।
