नकली फौजी बनकर युवती से सवा लाख की ठगी करने वाला आरोपी रानीखेत से गिरफ्तार
फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ ठगी का खेल
कोटद्वार, 19 अगस्त (शिवाली। फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से शादी का झांसा देकर सवा लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल को पुलिस ने रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार की देखरेख में पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम ने साइबर और मैदानी सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने फेसबुक पर खुद को कमल नाम का सेना का जवान बताकर पीड़िता से दोस्ती की थी। उसने युवती को शादी का झांसा देकर करीब सवा लाख रुपये हड़प लिए। बाद में जांच में पता चला कि आरोपी वास्तव में भारतीय सेना का जवान नहीं है बल्कि रानीखेत निवासी है और पूर्व में उदयपुर में होटल में कार्यरत रह चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, आरक्षी बलदेव (सीआईयू) और आरक्षी हरीश (सीआईयू) शामिल थे।
