जंगलों की आग बुझाने में प्राणों की आहुति देने वाली बीना की स्मृति में मेला आज से
गौचर, 11 मई ( गुसाईं)।जंगलों की आग बुझाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाली बीर वाला 14 वर्षीय बीना की स्मृति में आयोजित होने वाले पर्यावरण संबर्द्धन एवं सांस्कृतिक तीन दिवसीय मेला शनिवार से आयोजित किया जाएगा।
मेला समिति के अध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट के अनुसार बीर वाला स्वर्गीय बीना बिष्ट की स्मृति में शनिवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पर्यावरण संबर्द्धन एवं सांस्कृतिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी करेंगे।