उत्तराखंड के राशन विक्रेता 1 जनवरी से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 15 दिसंबर। पिछले चार वर्षों से ढुलाई भाड़े का भुगतान किए जाने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर 1 जनवरी से प्रदेशभर के सरकारी सस्ता विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।इस दौरान वे सरकारी गोदामों से राशन का उठान एवं वितरण नही करेंगे।
सरकारी सस्ता विक्रेता संघ के थराली तहसील अध्यक्ष धनराज सिंह रावत ने बताया कि राज्य के अधिकांश राशन विक्रेताओं को तीन से चार वर्षों से गोदामों से दुकानों तक राशन का ढुलाई भाड़ा नही दिया गया हैं। जबकि फ्री राशन वितरण के कारण से डीलरों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया हैं। इसके अलावा लंबे समय से विक्रेता उन्हें उचित मानदेय दिए जाने की मांग कर रहे हैं।इस पर भी सरकार के द्वारा आवश्यक कार्रवाई नही की गई हैं। इसके अलावा कोरोना काल में कई डीलरों की राशन वितरण के कारण कोरोना के चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई थी।
सरकार के द्वारा इन पीड़ित परिवारों की सरकार के द्वारा किसी भी तरह की सहायता नही की गई हैं।जब संघ लगातार ऐसे परिवारों को सहायता दिए जाने की मांग कर रहा है। कहा कि इन मांगों को लेकर सरकार के द्वारा लगातार खोखले आश्वासन दिया जा रहें हैं।जिस पर संघ की राज्य इकाई ने 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसका तहसील इकाई थराली ने भी समर्थन किया है।
