एग्री स्टैक योजना के तहत थराली में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित

थराली, 20 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाए एग्री स्टैक के अंतर्गत किसानों की डिजिटल पहचान (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा थराली में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थराली क्षेत्र के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
थराली के राजस्व निरीक्षक सतीश डोभाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया। शिविर के दौरान राजस्व ग्राम थराली के अलावा कुराड़, थनगीरा, कूनी, पार्था सहित आसपास के गांवों के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सतीश डोभाल ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे। भूमि की रजिस्ट्री के बाद कृषि कार्यों से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ किसानों को आसानी से मिल सकेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।
शिविर के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक रोबिन सिद्दकी एवं कृषि विभाग की सहायक कृषि अधिकारी मोनिका रावत ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया में सहयोग किया।
