Front Page

गन्ना मूल्य बढ़ाने पर हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत

 

हरिद्वार, 1  दिसंबर।  हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड पर सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किसानों ने उत्साहपूर्ण स्वागत किया। किसानों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने फूलमाला, पुष्पवर्षा और गन्ना भेंट कर उनका अभिनंदन किया। किसानों ने उन्हें सम्मानपूर्वक “किसान पुत्र” की उपाधि से भी नवाजा।

मुख्यमंत्री ने स्वागत और सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने और फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में गन्ने का समर्थन मूल्य ऐतिहासिक रूप से ₹405 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹30 अधिक है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को समय पर भुगतान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहां कहीं भी भुगतान में देरी या अनियमितता दिखेगी, उसे तुरंत दूर करने के निर्देश दिए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्य और समयबद्ध भुगतान जैसी योजनाओं से किसानों की आय बढ़ाने में जुटी हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लक्सर क्षेत्र के गंगदासपुर में सड़क को ऊंचा करने की घोषणा भी की। साथ ही, इकबालपुर और सितारगंज की बंद पड़ी चीनी मिलों से प्रभावित किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल में किसान हित में कई ठोस कदम उठाए गए हैं और गन्ने के दाम में यह वृद्धि ऐतिहासिक एवं सराहनीय निर्णय है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, रूड़की मेयर अनीता अग्रवाल, मंडी उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!