आत्मा योजना के तहत काश्तकारों को दी गयी उपयोगी जानकारियां
पोखरी, 11 सितम्बर (राणा)। कृषि प्राविधिकी प्रवधान अभिकरण आत्मा योजना के तहत कृषि विभाग द्बारा ब्लॉक सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी मे प्रणतिशील काश्तकारों को जैविक खेती करने के उपायों, फसल उत्पादन के वैज्ञानिक तरीकों उद्यान विभाग की योजनाओं पशुपालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी ।
ब्लाक कृषि अधिकारी हरीश टम्टा द्बारा काश्तकारों को कूषि विभाग द्बारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ काश्तकारों को जैविक खेती करने के उपाय बताये गये ।
फसलों मे लगने वाले रोगो और उनको दूर करने के उपाय बताये साथ ही काश्तकारों को बैज्ञानिक ढग से फसलो की बुवाई से लेकर कटाई तक की जानकारी भी प्रदान की जिससे फसलो के उत्पादन को बढ़ावा जा सके ।
वहीं ब्लाक उद्यान प्रभारी मनोज पुडीर ने गोष्ठी मे काश्तकारों को उद्यान विभाग द्बारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। पशुपालन विभाग से फार्मेसिस्ट आशीष रावत ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ पशुओं मे लगने वाले रोगो और उन्हें दूर करने के उपाय काश्तकारों को बताये ।
गोष्ठी मे बी टी एम अनिल नेगी ,मयक वैष्णव ,सरोजनी नेगी , राजपाल सिंह , विशेश्वरी देवी ,ऊमा देवी सहित तमाम प्रगतिशील काश्तकार मौजूद थे । फोटो संलग्न