तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पीजी कॉलेज नागनाथ के छात्रों का अनशन शुरु
पोखरी, 4 अक्टूबर (राणा) । तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र संघ पदाधिकारियों का तहसील परिसर मे आमरण अनशन आज शुक्रवार से शुरू हो गया है। कॉलेज के दो छात्र मोहित और शाहिल आज से तहसील परिसर मे भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।
पी जी स्तर पर पर विषयों की सम्पूर्ण स्वीकृति, प्राचार्य सहित स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र, अंग्रेजी एवम रसायन विज्ञान विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति, महाविद्यालय में सीसी मार्ग के निर्माण की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र सघ पदाधिकारियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील परिसर मे आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
आंदोलनकारी छात्र छात्राओं का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वे लम्बे समय से सघर्रत हैं तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री को पूर्व मे ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहींं हुई जब तक उनकी मागे पूरी नहींं होती है तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का कहना है कि छात्रों की मागो को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर विश्व विद्यालय प्रतिनिधि अंकित चौधरी ,पूर्व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि प्रवेश भण्डारी, छात्र संघ अध्यक्ष सचिन नेगी, आकाश चमोला, मोहित नेगी, सौरभ रमोला, कुमारी लक्षमी, आंचल भण्डारी, सृष्टि, प्रशात टम्टा सहित तमाम छात्र छात्राये मौजूद थे ।