टैगोर इंटर कॉलेज का कमला नेहरु सम्मान पुरस्कार रगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू
पोखरी, 18 अक्टूबर (राणा)। टैगोर इंटरमीडिएट कालेज विनायकधार पोखरी का दो दिवसीय कमला नेहरु सम्मान समारोह आगाज आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ प्रारंभ हो गया है । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बुटोला ने कहा कि टैगोर इंटरमीडिएट कालेज विनायकधार पोखरी की यह बडी उपलब्धि है । सीमित संसाधनों के बाद भी यहां इतनी बड़ी संख्या में यहां से 85 छात्र छात्राएं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वोर्ड परीक्षा मे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर कमला नेहरु सम्मान के लिए चयनित हुए हैं ।इन बच्चों के शानदार प्रदर्शन से अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा लेकर वोर्ड परीक्षाओं मे अधिक से अधिक से अंक प्राप्त कर अपने वेहतर भविष्य निर्माण की तरफ अग्रसरित होना चाहिए ।
विधायक बुटोला ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढाई के साथ साथ इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों मे भी भाग लेना चाहिए जिससे वे अपने हुनर का वेहतरीन प्रदर्शन कर सके ।ये सांस्कृतिक मंच ही इनके लिए अपने हुनर का वेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए वेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकते हैं ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्बारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इस अवसर पर धुब्र रावत, कार्तिक खाली, मयंक, ऋतिका सहित 45 छात्र छात्राओं को कमला नेहरू सम्मान के चेक देकर तथा उनकी माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना वीणा वादनी वर दे से की तथा स्वागत गीत सांसों की सरगम शुभ स्वागतम, नंदा राज जात जागर जाग नंदा, भोलेनाथ के दर्शन, मंगल गीत – देना होया खोली का गणेश सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम में जान फूंक दी ।
इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक अजय जोशी, प्रधानाचार्य जयकृत रावत, कुंवर सिंह चौधरी पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, डाक्टर नन्द किशोर चमोला, एडवोकेट श्रवन सती , वेद प्रकाश बुटोला, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, विशम्बर मदवाल, नगर पंचायत पार्षद समुद्रा देवी , पीटीए अध्यक्ष बीरेनद्रपाल सिंह भण्डारी , रामेश्वर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य अनूपचनद्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत ,हनुमंत कण्डारी, महिपाल रावत , विलोचन बुटोला , रवेन्द्र भण्डारी , सहित तमाम अभिभावक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कालेज के अध्यापक , कर्मचारी , छात्र छात्राएं मौजूद थे । संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया ।