खेल/मनोरंजन

दून पुस्तकालय के सभागार में फिल्म ‘गांधी से महात्मा तक’ प्रदर्शित की गई

देहरादून, 28 अक्टूबर । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से संस्थान के सभागार में शुक्रवार शाम  महात्मा गांधी पर बनी फिल्म ‘गांधी से महात्मा तक’ प्रदर्शित की गई। फ़िल्म प्रदर्शन  का यह कार्यक्रम अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले गांधी जयंती के कार्यक्रमों का एक हिस्सा है।

श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता रजित कपूर ने युवा गांधी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि भारत से बाहर जब गांधी जी पढ़ने गए तब किस तरह दक्षिण अफ्रीका में उन्हें वहां बुरी तरह नस्ल भेदभाव का सामना करना पड़ा। इस फिल्म में गांधी जी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर रजित को नेशनल अवॉर्ड मिला था। 1996 में श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित गांधी जी की जीवनी पर आधारित फिल्म में दक्षिण अफ्रीका में 21 वर्षों के दौरान मोहनदास करमचंद गांधी के प्रारंभिक जीवन को बखूबी से प्रदर्शित किया है। यह फिल्म फातिमा मीर की किताब ‘ द अप्रेंटिसशिप ऑफ ए महात्मा’ पर आधारित है ।

रजित कपूर व पल्लवी जोशी ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।छायांकन अशोक मेहता ने किया है जबकि संगीत दिया है वनराज भाटिया ने। यह फ़िल्म 1996 में रिलीज हुई और इसकी अवधि 145 मिनट है।

कार्यक्रम के दौरान निकोलस हॉफ़लैंड,चन्द्रशेखर तिवारी, बिजू नेगी, डॉ.अतुल शर्मा, जितेंद्र नौटियाल, हिमांशु कुमार, सहित अनेक फ़िल्म पेमी,इतिहास में रुचि रखने वाले अध्येता, साहित्यकार और दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के युवा पाठक व सदस्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!