सिवाई के वनातोली चंडिका देवी की बन्याथ की तिथि 25 सितम्बर को होगी तय
पोखरी, 15 सितम्बर ( राणा)। सिवाई की चंडिका देवी की वन्याथ देवरा यात्रा की फाइल तिथि घोषित करने के लिए आगामी 25 सितम्बर को 22 गावों के ग्रामीणों और देवरा यात्रा समिति की अगली बैठक होगी जिसमें देवरा वन्याथ यात्रा को लेकर नयी कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा ।
रविवार को आगामी वन्याथ यात्रा को लेकर समिति की बैठक अध्यक्ष मथुरा सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें 22 गावो के तमाम ग्रामीण भी बैठक में सम्मिलित हुये ।बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष मथुरा सिंह चौहान और सचिव राजेंद्र सिंह नेगी द्बारा वर्ष 2011-12 की वन्याथ यात्रा का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया ।साथ ही दोनों द्बारा अपनी उम्र का हवाला देते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि नयी वन्याथ यात्रा के लिए अध्यक्ष और सचिव पद पर अन्य लोगों का चुनाव किया जाय ।
बैठक मे अध्यक्ष मथुरा सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र रावत, सुरेन्द्र सिंह चौहान, हर्षवर्धन चौहान, महावीर रावत, दिलवर चौहान, सुदामा प्रसाद, दिगम्बर सिंह चौहान, राकेश नेगी, सजय सिंह राणा, दर्शन राणा, राजबर कण्डारी, मनोज् नेगी , सुशील नेगी ,जयकूत रावत ,मदन रावत , महावीर सजवाण , त्रिलोक चौहान , भगवती प्रसाद सती, नवीन पुरोहित, मदन सिंह, सुनील मैठाणी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।