उत्तरकाशी में मतदानकर्मियों का पहला प्रशिक्षण, नियमों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश

उत्तरकाशी, 16 जनवरी । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिको को अपने उत्तरदायित्वों का पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मतगणना के लिए तय नियमों और प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन करने के साथ ही सभी कार्मिक आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिला मुख्यालय स्थित रा. आ. कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में मतगणना कार्मिकों के पहले चरण के प्रशिक्षण में उपस्थित मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना अधिकारियों, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी गणनाकर्मी नियमों और प्रक्रियाओं का पूरा ध्यान रखें तथा मतगणना केन्द्रों पर तय समय पर पहॅुचकर सौंपे गये दायित्वों का नियमानुसार पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से संपादन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गणनाकर्मी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में मतपत्रों की गणना को सुव्यस्थित व त्रुटिरहित ढंग से संपादित करें। इसके लिए प्रशिक्षण में सभी जानकारियां प्राप्त कर ली जांय और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस काम में लापरवाही या गड़बड़ी क्षम्य नहीं होगी।
प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) शैलेंद्र अमोली, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार तथा के.पी.एस. भंडारी ने बतौर मास्टर ट्रेनर्स मतगणना से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से सैद्धान्तिक व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।
इस प्रशिक्षण में मतगणना कार्य हेतु नियुक्त 164 मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना अधिकारियों के साथ ही सभी नगर निकायों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मुकेश चंद रमोला, बृजेश कुमार तिवारी, गोपाल सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
