प्रौद्योगिकीविद ऊर्जा संरक्षण, संतुलन और गुणवत्ता को संजीदगी से लें: प्रो. शिव दयाल
खास बातें
- आखिरी दिन यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा समेत 08 सूबों के 46 शोधार्थियों ने पढ़े रिसर्च पेपर्स
- कॉन्फ्रेंस के कन्वीनर एवं सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. आरके जैन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट की प्रस्तुत
- एमई के छात्र अमन, अनामिका और सीई से हारिस और सचिन ने भी साझा किए अपने विचार
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अंत में प्रतिभागियों को वितरित किए गए सटिफिकेट्स
—प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस में रिसेंट ट्रेंड्स ऑन इन्नोवेशन्स इन सिविल एंड मेकैनिकल इंजीनियरिंग पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित दो दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे और अंतिम दिन उत्तरांचल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रो. शिव दयाल पांडेय, सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में ऑनलाइन मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस के कन्वीनर एवं सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. आरके जैन ने दो दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत की,जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के तकनीकी सत्र में यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा के कुल 46 शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र पढ़े। इस दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। संचालन प्रो. आरके जैन ने किया।
उत्तरांचल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रो. शिव दयाल पांडेय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्मोडायनामिक पहलू पर ऑनलाइन बोलते हुए कहा, औद्योगिक प्रक्रियाओं में ऊर्जा परिवर्तन के साथ-साथ हमें ऊर्जा संतुलन पर भी विचार करना होगा। ऊर्जा विनाश हमें ऊर्जा रूपांतरण की दक्षता के बारे में बताता है। प्रौद्योगिकीविद को किसी भी रूपांतरण प्रक्रिया के दौरान ऊर्जा की गुणवत्ता बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए। विभिन्न औद्योगिक ऊर्जा रूपांतरण उपकरण हैं, जैसे हीट एक्सचेंजर, हीट पंप, रेफ्रिजरेटर, इत्यादि। इनका उपयोग विभिन्न औद्योगिक प्रक्रियाओं के जरिए ऊर्जा रूपांतरण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने ऊर्जा की अवधारणा को विस्तार से समझाया।
सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास श्रीवास्तव, जीईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, उत्तराखंड के प्राचार्य डॉ. धीरज गुणवंत के अलवा तकनीकी सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल और मेकैनिकल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों- एनआईटी, कुरुक्षेत्र के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की प्रो. प्रतिभा अग्रवाल ने भारत में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों में मिलावट पर एक अध्ययन, आईआईटी, बीएचयू, वाराणसी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हेड प्रो. देवेंद्र मोहन, , केआईआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद के एसोसिएट डीन और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. अतुल कांत पियूष ने सर्वेक्षण और भूविज्ञान, सीएसआईआर-सीआरआरआई, नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. जी.के. साहू और सीएसआईआर-सीआरआरआई, नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक श्री दुर्गा प्रसाद गोला ने इंद्रावती ब्रिज का संरचनात्मक मूल्यांकन और उपचारात्मक उपाय- एक केस स्टडी पर चर्चा की।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा के कुल 46 शोधार्थियों ने आईसी इंजन और वैकल्पिक ईंधन, समग्र और स्मार्ट सामग्री, यांत्रिक कंपन, अनुकूलन, द्रव यांत्रिकी और द्रव गतिकी, थर्मल इंजीनियरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, उन्नत विनिर्माण प्रणालीध्प्रक्रियाएं, सीएडीध्सीएएम, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, लोजीस्टिक आउटसोर्सिंग, समवर्ती इंजीनियरिंग, विनिर्माण तकनीक, मृदा यांत्रिकी और भूमि सुधार, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में प्रगति, अभिनव कंक्रीट और स्मार्ट सामग्री, परिवहन और राजमार्ग इंजीनियरिंग, संरचनाओं की स्वास्थ्य निगरानी, हरित प्रौद्योगिकी भवनध्अवसंरचनाध्ऊर्जा कुशल भवन, पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस, निर्माण में अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग, संरचनात्मक डिजाइन में मॉडलिंग तकनीक इत्यादि जैसे विषयों पर शोध पत्र पढ़े । कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र के दौरान टीएमयू पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल डॉ. अमित शर्मा की मुख्य अतिथि के रूप में ऑफलाइन मौजूदगी रही। श्री भगवान ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक डीन प्रो. एस.डी. पाण्डे का संदेश पढ़ा। एमई के छात्र अमन गुप्ता, अनामिका जैन और सीई से मोहम्मद हारिस खान और सचिन जैन ने अपने विचार साझा किए। कॉन में एफओईसीएस की सभी फैकल्टी के संग-संग एमई और सीई के स्टुडेंट्स मौजूद रहे।