भीषण गर्मी से बेहाल बेजुबानों के लिए कोटद्वार में की चारा-पानी की व्यवस्था
कोटद्वार, 24 जून (शिवाली)। नगर में पड़ रही भीषण गर्मी से आम-आदमी के साथ ही बेजुबान पशु भी बेहाल हैं। हालांकि आज हुई बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है।पूर्व में यहां आम-आदमी को पानी पिलाने के लिए धर्म प्रेमी व्यापारी वर्ग द्वारा प्याऊ बनाई जाती थी, लेकिन अब यह परम्परा धूमिल हो गई है।
जल संस्थान द्वारा बनाई गई अधिकांश पेयजल टंकियां बंद हो गई हैं। पशु-पक्षियों व बेजुबान जानवरों के पानी पीने के लिए कई चर बनी हुई थीं, जिनका अब नामों निशान मिट गया है। ऐसे में मोनू जैन द्वारा नजीबाबाद रोड पर कोड़िया के समीप अपने वर्धमान धर्म कांटा में बेजुबान जानवरों के लिए चारा पानी की व्यवस्था कर एक नेक काम किया है। क्षेत्र के लोगों द्वारा मोनू जैन के इस नेक काम की सराहना की जा रही है।