क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में लोक संस्कृति दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

पोखरी, 24 दिसंबर (राणा)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में उत्तराखंड के गांधी के रूप में प्रसिद्ध स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती वीजयालक्ष्मी रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र भट्ट एवं विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती और इन्द्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय में प्रार्थना, प्रतिज्ञा, राज्य गीत, समाचार एवं दिनचर्या सहित सभी कार्यक्रम गढ़वाली भाषा में प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने निबंध, पेंटिंग, भाषण और कविता प्रतियोगिताओं के साथ सदनवार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षिकाओं ने भी लोकगीत और कविताएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्रधानाचार्या वीजयालक्ष्मी रावत और प्रवक्ता गम्भीर सिंह असवाल ने छात्राओं को लोक संस्कृति के महत्व तथा स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी के जीवन एवं योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय परिवार की ओर से छात्राओं और अभिभावकों को स्थानीय व्यंजनों के साथ सामूहिक भोजन कराया गया। समापन अवसर पर शिक्षिकाओं और छात्राओं ने सामूहिक रूप से भोटिया पोणा नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र भट्ट, सचिव पुष्पा चौधरी, सरोज देवी, रेखा देवी, प्रधानाचार्या वीजयालक्ष्मी रावत, गम्भीर असवाल, अनुराधा राणा, पूनम रानी नेगी, सविता राज, पुष्पा नेगी, इन्दू, प्राची राणा, निशा, पूजा, राहुल देवशाली, दिव्या, रेखा सती, दामिनी सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!