धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

शहीद सैनिक मेले के दूसरे दिन लोक गीतों और चांचड़ियों से गूँजता रहा सवाड़ गाव

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 8 दिसंबर। …ये नीति बॉड़र मां जी कनके जाण,तमलेटो का पाणी मांजी कनके पीण.. सहित कई अन्य देश भक्ति से लबरेज चाचडियो से सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ गूंजता रहा।

सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आयोजित 16 वां 3 दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले के दूसरे दिन विकास खंड के चौड़,वांण, तलौर,लौसरी,सवाड़,कांडे, ल्वाणी,मोपाटा आदि महिला मंगल दलों ने एक से बढ़कर एक चाचड़ी, झोड़े,चौफूला,मांगल गीतों को प्रस्तुत किए।इस अवसर पर कर्ण भूमि कला मंच कर्णप्रयाग ने भी आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

दूसरे दिन के मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने बतौर मुख्य अतिथि करते हुए कहा कि शहीदों की स्मृति में आयोजित इस मेले के माध्यम से जहां ज्ञात, अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं, वही इस मेले से युवाओं में निश्चित ही देश प्रेम की भावना बढ़ेगी। उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए आयोजन कमेटी को बधाई दी।इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि देवाल की जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट एवं क्षेपंस चौड़ नीमा देवी ने इस आयोजन पर आयोजन कमेटी को बधाई दी।इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने मेले एवं गांव के शहीद हुए वीर जवानों के संबंध में जानकारी दी इस मौके पर मेला कमेटी उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, सचिव गोविंद सिंह बिष्ट,संरक्षक धन सिंह धपोला, सहसचिव महिपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष जिपंस आशा धपोला, प्रधान कंचना देवी, क्षेपंस दीक्षा मेहरा,युमंद अध्यक्ष प्रमोद धपोला, प्रदीप बिष्ट, राइका सवाड़ के पीटीए अध्यक्ष सोबन सिंह खत्री,बलवंत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह बिहारी, महावीर भंडारी,देव सिंह मेहरा, महिपाल बिष्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर महिलाओं के बीच आयोजित हुई रस्साकसी में कांडे, कुर्सी दौड़ में ल्वाणी एवं चम्मच दौड़ में तलौर ममंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मंच संचालन अध्यापक दर्शन धपोला एवं महिपाल सिंह मेहरा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!