क्षेत्रीय समाचार

प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का फॉलो अप सेवारत प्रशिक्षण का द्वितीय फेरा संपन्न

पोखरी, 23 फरबरी (राणा) । विकासखंड पोखरी में शैक्षिक सत्र 2024 25 में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन को लेकर FLN प्रशिक्षण के प्रथम चरण में निपुण विद्यालय केंद्रों में 115 सहायक अध्यापकों का तीन दिवसीय अनुभव आत्मक प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत अब विकासखंड स्तर पर दो दिवसीय फलोअप प्रशिक्षण संचालित हैं इस क्रम में 40 अध्यापकों का फॉलोअप प्रशिक्षण संपन्न होने के उपरांत द्वितीय फेरा 21 फरवरी से 22 फरवरी तक संचालित है।

प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटूरा ने अध्यापकों को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करने हेतु अपने टिप्स देखकर मोटिवेट किया, और निर्देशित किया कि विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा, अंग्रेजी स्टोरी सिखाने एवं छात्रों की बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी शब्दों का अधिक से अधिक उपयोग हो, ऐसा वातावरण तैयार किए जाने पर बल दिया।

उन्होंने अध्यापकों से कहा हम सब शिक्षा से जुड़े हैं हमारा मुख्य हथियार पुस्तक हैं अतः सभी अध्यापकों को कहानी एवं किताबें पढ़ने की नियमित आदत होनी चाहिए इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए स्वयं के प्रयास से अंग्रेजी स्पीकिंग से संबंधित किताबें वितरित की तथा अध्यापकों को प्रेरणादाई पुस्तकें बांटी।

प्रशिक्षण में शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला समन्वयक राम सिंह का विकास खंड में निरंतर शैक्षिक वातावरण तैयार करने एवं प्रशिक्षण को रोचक पूर्ण एवं उद्देश्य परख बनाने हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण को संचालित करने हेतु निपुण विद्यालयों से चयनित संदर्भ दाता रमारानी किमोठी हरेंद्र नेगी, बीना वशिष्ठ, रमेश नेगी सहित तमाम अध्यापक- अध्यापिकाएं संदर्भ दाता के रूप में प्रशिक्षण को संचालित कर रहे हैं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए विकासखंड के प्रभारी समन्वयक राकेश भट्ट द्वारा प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में योगदान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!