त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की छापेमारी
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने गौचर में कई दुकानों में छापा मारकर विधिक कार्रवाई की।
चमोली वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने गौचर बाजार का औचक निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में खाद्य मानकों की कमियां पाए जाने पर व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर सन्तोष जनक जवाब नही दिया गया तो तो विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान दो मिठाइयों के तथा एक तेल का सैम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि जांच के उपरान्त आगे की कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर सभी व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों में कालातीत सामाग्री ना रखें कमी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
