रेड अलर्ट के बावजूद चटख धूप खिली रही चमोली के अधिकांश इलाकों में
गौचर, 7 जुलाई (गुसाईं) । मौसम विभाग ने अन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। लेकिन रविवार को मौसम विभाग की चेतावनी के विपरीत चटख धूप खिली रही।
मौसम विभाग के फ्लॉप पूर्वानुमानों से भेड़िया आया भेड़िया आया वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है और जब सचमुच रेड अलर्ट जैसी नौबत आएगी तो लोग लापरवाही बरत सकते हैं ।
मौसम विभाग ने रविवार को अन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इससे आसंका जताई जा रही थी अनन्य जिलों के साथ ही चमोली जिले में भी भारी बारिश होगी इसके लिए लोगों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली रही। अन्य दिनों की तरह रविवार को भी जन जीवन सामान्य रहा।