पर्यावरण

पोखरी मेला मंच पर आयोजित वन गोष्ठी में लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पोखरी, 30 अक्टूबर। कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल पर्यटन, किसान एवं विकास मेले के छठवें दिन मेला मंच पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग नागनाथ रेंज एवं अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के संयुक्त सौजन्य से वन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में उपस्थित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि फायर सीजन के दौरान वनों को आग से बचाने में जनता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बिना जनसहयोग के पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है, इसलिए सभी लोग अपने आसपास की झाड़ियों की सफाई रखें और विभाग का सहयोग करें।

अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बी.एल. शाह ने कहा कि वनों की घटती संख्या के कारण वन्यजीवों का मानव बस्तियों की ओर पलायन बढ़ा है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष गहराता जा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनका संरक्षण करना हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

गोष्ठी में उप वन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा राजे सिंह नेगी, आनंद सिंह रावत, मोहन सिंह बर्त्वाल, एम.एम. सेमवाल, वन आरक्षी उमेद सिंह नेगी, अंकित भंडारी, हरीश चौहान, शालिनी मैखुरी और पूजा सहित तमाम विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी तथा मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पंखी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!