क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

वन्यजीव प्रभाग केदारनाथ के नागनाथ रेंज में चल रहा वनाग्नि सुरक्षा अभियान

पोखरी, 14 मई (राणा) । वनों को आग से बचाने के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के कर्मचारियों द्बारा वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी के नेतृत्व में बृहद स्तर पर जगह जगह वनों में   फायर बटीयों   यों की सफाई और पिरुल सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।साथ ही   जगह जगह गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को  वनाग्नि सुरक्षा के लिए  जागरुक किया जा रहा है ।

वन कर्मचारियों द्बारा पोखरी कर्णप्रयाग मार्ग, पोखरी मोहनखाल मार्ग, पैणी कुजासू जिलासू मार्ग, पोखरी हापला- देवखाल  सड़क  के दोनों तरफ पिरुल की सफ़ाई की जा रही है । ऐथा तोक, बामनाथ तोक, त्रिशूला,नैल नौली ,रैसू सहित तमाम जगहों पर जंगलों  में फायर बटियो और पिरुल की सफ़ाई की जा रही है ।जिससे जंगलों को आग से  बचाया जा सके ।साथ ही  जगह जगह गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए  जागरुक किया जा रहा है ।

गोष्ठियों के माध्यम से वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने लोगों से कहा कि वन ही जीवन है। इस लिए वनों  को आग से बचाने में वन कर्मियों का सहयोग करें । इसके लिए खेतों में आड़े जलाने के बाद उन्हें मिट्टी से दफना दें, जिससे  आग उधर उधर न फैले। साथ ही जलती हुई बीड़ी और माचिस की तीली जंगलों में न फेंके ।  साथ ही  विभाग द्वारा भी अग्नि सुरक्षा निगरानी  के लिए   वन कर्मियों की गस्त बढ़ा दी गई है।

इस अवसर पर वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल, वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी ,वन दरोगा मदनमोहन सेमवाल, वन आरक्षी हरीश चौहान, पूजा रावत, महेशी, यमुना नेगी, दीपक नेगी सहित तमाम वन कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!