इडवालस्यूं पट्टी में गुलदार का आतंक : वन मंत्री ने नरभक्षी को न पकड़े जाने पर मारने के दिये आदेश

गजा/टिहरी, 4 दिसंबर ( डीपी उनियाल)। पौड़ी गढ़वाल की पट्टी, इडवालस्यूं में 42 वर्षीय राजेंद्र सिंह की गुलदार के हमले में दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। घटना को गंभीर लेते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आदेश दिया है कि पहले नरभक्षी गुलदार को ट्रैंक्विलाइज़ कर जीवित पकड़ा जाए, और यदि उसे सुरक्षित पकड़ना संभव न हो, तो लोगों की जान की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अंतिम विकल्प के रूप में उसे मार दिया जाए।
वन मंत्री के निर्देशों के बाद मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखंड देहरादून द्वारा आदेश संख्या 1900/6-28, दिनांक 04 दिसंबर 2025 जारी किया गया है। इसके तहत वन विभाग को 15 दिनों की विशेष अनुमति दी गई है, जिसमें कैमरा ट्रैप, ड्रोन सर्विलांस, पीटीएस रैंक, मॉनिटरिंग और पिंजरा लगाने जैसे उपायों के माध्यम से गुलदार की गतिविधियों का पता लगाने और उसे पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई थी, जिससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ था। मृतक राजेंद्र सिंह की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
वन विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और सभी पहलुओं पर संवेदनशीलता से कार्रवाई जारी है। इसी बीच मृतक परिवार के लिए नियमों के अनुरूप सहायता प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
