Front Pageधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रहे रावल विष्णु नम्बूदरी का निधन

जोशीमठ, 26 जुलाई (कपरूवाण)।  बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रहे श्री रावल विष्णु नम्बूदरी 56वर्ष की आयु मे निधन हो गया है, उनके निधन का समाचार मिलते ही बद्रीनाथ व जोशीमठ मे स्थानीय तीर्थ पुरोहितों एवं बद्रीनाथ धाम से जुड़े सनातनियों ने शोक ब्यक्त किया है।

दिवंगत विष्णु नम्बूदरी वर्ष 1994 से 2001तक श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल पद पर आसीन रहे। इस दौरान बद्रीनाथ धाम मे निर्माणाधीन जैन मंदिर के विरोध के आंदोलन मे उनकी प्रमुख भूमिका रही, उन्होंने बद्रीनाथ धाम भगवान बद्रीनाथ के मंदिर के अलावा कोई दूसरा मंदिर न बने इसकी जोरदार पैरवी की. बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज व स्थानीय निवासियों के सहयोग से न केवल जैन मंदिर का निर्माण रुका बल्कि भविष्य मे भी कोई मंदिर न बन सके इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए।
पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी के निधन पर श्री बद्रीनाथ धाम के निवर्तमान धर्मधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, ब्रह्माकपाल तीर्थ पुरोहित एवं जैन मंदिर आंदोलन के प्रमुख ऋषि प्रसाद सती,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू डाडी सहित पंडा समाज, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत व स्थानीय समाज ने गहरा दुःख ब्यक्त किया है।
पूर्व धर्मधिकारी आचार्य श्री उनियाल ने कहा कि तत्कालीन श्री रावल विष्णु नम्बूदरी के संघर्ष के बदौलत बद्रीनाथ धाम मे किसी अन्य के मंदिर बनने पर रोक लग सकी, उन्होंने मंदिर निर्माण रोकने व जैन मूर्ति स्थापित किए जाने के विरोध मे आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली जिसके कारण जैन मूर्ति लामबगड़ से ही वापस हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!