अल्मोड़ा के विंसर वन्यजीव विहार में जंगल की आग बुझाते हुए 4 की मौत, 4 अन्य घायल, एक की हालत चिंतजनक
अल्मोड़ा, 13 जून। अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर वन्यजीव विहार में गुरुवारको बड़ा हादस हो गया। यहां जंगल की आग बुझाने गए चार लोगों की वनाग्नि में झुलसने से मौत हो गई है। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक वनकर्मी की हालात नाजुक बताई गई है। इस हादसे के बाद अपने जाबाज वनकर्मियों को खोने से उत्तराखंड में शोक की लहर फैल गयी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य समेत तमाम राजनीतिक द्लों और संगठनों ने शोक प्रकट किया है।
आज दोपहर में 3.30 बजे के करीब बिनसर वन्यजीव विहार, अल्मोड़ा के सिविल सोयम वन प्रभाग में घटित हुई। बताया गया कि बोलेरो वाहन में 8 वनकर्मी सवार थे। वनाग्नि से बोलेरो वाहन में सवार 4 वन कर्मियों की आग में झुलसने से मृत्यु एवं 4 अन्य वन कर्मियों के आग से झुलसने से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार घायल कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । डॉक्टर का कहना है कि एक व्यक्ति 80 प्रतिशत तक जल चुका है। जबकि अन्य 45 प्रतिशत झूलसे हुए हैं। बिनसर के जंगल में मारे गये लोगों में वन विभाग के फायर वाचर, पीआरडी के जवान शामिल हैं। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी पांच लोगों की मौत वनाग्नि में हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस हादसे में झुलसकर घायल होने वाले चार वन्य कर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गंभीर घायलों को आवश्यकतानुसार उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए। इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री धामी के द्वारा दिए गए।
मृतकों की सूची :
त्रिलोक सिंह मेहता पुत्र नारायण सिंह, वन बीट अधिकारी बिंसर रेंज, सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा, निवासी उडलगांव बाड़ेछीना
दीवान राम 35 साल पुत्र पदी राम, दैनिक श्रमिक, निवासी ग्राम सौड़ा, कपड़खान, अल्मोड़ा
करन आर्या 21 साल पुत्र विशन राम, फायर वाचर
पूरन सिंह 50 साल पुत्र दीवान सिंह, पीआरडी जवान, निवासी ग्राम कलौन, अल्मोड़ा
घायलों की सूची :
कृष्ण कुमार 21 वर्ष पुत्र नारायण राम, फायर वाचर, ग्राम भेटुली, अयारपानी, अल्मोड़ा
कुंदन सिंह नेगी 44 साल पुत्र प्रताप नेगी, पीआरडी जवान, ग्राम खांखरी
भगवत सिंह भोज 38 साल पुत्र बची सिंह, वाहन चालक, ग्राम भेटुली, अयारपानी
कैलाश भट्ट 54 साल पुत्र बद्रीदत्त भट्ट, दैनिक श्रमिक, ग्राम धनेली, अल्मोड़ा