राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में चमोली जिले के 4 छात्रों का चयन
गौचर, 10 नवंबर (गुसाईं) । राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव -2024 में जनपद चमोली के चार छात्र -छात्राओं का राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयन होने पर परिजनों व विद्यालयों ने खुशी व्यक्त की है।
जिला विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि देहरादून के श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव- 2024 में जनपद चमोली से चार छात्र -छात्राएं राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयनित हुई हैं।
महोत्सव में खाद्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता शिवांगी पब्लिक स्कूल पोखरी के शिवम, आपदा प्रबंधन में राइका गैरसैंण के सुधांशु, संसाधन प्रबंधन में राइका गैरसैंण की मेहजबी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गणितीय प्रतिरुपण में राबाइका कर्णप्रयाग की महक अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने सभी बच्चों, मार्गदर्शक शिक्षकों व सम्पूर्ण विज्ञान की चमोली टीम को बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर चमोली मार्ग दर्शक टीम के अलावा प्रतिभागी बच्चों के साथ जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल,आशादीप मैठाणी, निमिषा थपलियाल, महेंद्र राणा, कलमसिंह नेगी, प्रभात रावत,अंजू बिष्ट, दलवीरसिंह नेगी आदि मौजूद रहे
