नवरात्र के पर्व पर चौथे दिनभगवती के चतुर्थ स्वरूप की पूजा की गई

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 18 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के तहत नंदा देवी का मामाकोट माने जाने वाले सिद्वपीठ देवराड़ा में चौथे दिन मां नंदा भगवती के चतुर्थ स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर भारी संख्या में नंदा भगवती के उपासकों ने मंदिर में आ कर पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके अलावा भगवती के प्रसिद्ध मंदिर बधाणगढ़ी में भी गढ़वाल की पिंडर घाटी के साथ ही कुमाऊं के कत्यूर घाटी के देवी भक्तों का आने-जाने का सिलसिला जारी हैं।
नवरात्र के पावन पर्व पर बुधवार को देवराड़ा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के तहत चौथे दिन नंदा भगवती के चतुर्थ स्वरूप की पूजा अर्चना की गई इस मौके पर नंदा भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी कुरूड मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, एवं देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन मंदिर में डाली गई हरियाली अंकुरित होने लगी हैं। मंदिर आने वाले देवी की पंडित के पूजारी योगेश्वर प्रसाद गौड़, किशोर गौड़,धनिराम गौड़, रमेश गौड़, धनिराम गौड़, कन्हैया प्रसाद गौड़, मनोहर गौड़ आदि के द्वारा पूजा-अर्चना करवाईं जा रही। प्रसिद्ध भगवती मंदिर बधाणगढ़ी में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैं।
