Front Pageधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

गंगोत्री मार्ग पर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को मुहैया कराया पानी, बिस्किट और भोजन

 

-उत्तरकाशी शहर से लेकर गंगोत्री धाम तक ट्रैफिक दबाव वाले स्थान पर दी जा रही मदद
-गंगनानी और सुक्की, झाला क्षेत्र में निशुल्क भोजन व्यवस्था कराई
-तीर्थयात्रियों के चेकअप को एम्बुलेंस के साथ चल रही मेडिकल टीमें

-uttarakhandhimalaya.in-

उत्तरकाशी, 14 मई। गंगोत्री मार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की मदद को मोबाइल टीम तैनात कर दी है। टीम तीर्थयात्रियों को पीने का पानी, बिस्किट, ग्लूकोस और भोजना व्यवस्था करा रही है। इसके अलावा एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम जरूरत पड़ने पर तीर्थयात्रियों का चेकअप और फर्स्ट एड दे रही है।

यमुनोत्री धाम से रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों का जत्था गंगोत्री धाम को आने से हाईवे पर दबाव बढ़ गया है। यहां शहर के रामलीला मैदान, भटवाड़ी रोड, नेताला, मनेरी, भटवाड़ी, गंगनानी, सुक्की, झाला, हर्षिल, धराली, भैरवघाटी से गंगोत्री तक संकरे मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। यहां रुक रुक कर वाहनों को आगे भेजा जा रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल टीम बनाकर तीर्थयात्रियों को पानी, बिस्किट और भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं।

मोबाइल टीम गंगोत्री से झाला और भटवाड़ी से सुक्की तक व्यवस्था संभाल रही है। टीम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही तहसीलदार, पटवारी, पुलिस, एसडीआरएफ के जवान, होमगार्ड के अलावा स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं भी इस काम में सहयोग कर रही हैं। जाम वाले स्थानों तक दोपहिया वाहनों के जरिये भी पानी और भोजन भेजा जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल टीमें भी तीर्थयात्रियों की मदद को तैनात की गई है। जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि गंगोत्री मार्ग पर वाहनों का दवाव बढ़ने पर तीर्थयात्रियों को पानी समेत अन्य जरूरी मदद दी जा रही है। इसके लिए मोबाइल टीमों को मदद के निर्देश दिए गए। अनेक जगहों पर तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था नजदीकी होटल और ढाबों पर भी करवाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!