ढालवाला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 55 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

ऋषिकेश, 8 नवंबर । ढालवाला वार्ड नंबर 6, मुनि की रेती क्षेत्र के 14 बीघा में गत दिवस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें बुजुर्ग, युवा एवं गर्भवती महिलाएं शामिल थीं।
शिविर में बीपी, शुगर, खांसी सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए तथा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। इसके साथ ही रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

यह शिविर मधु रावत के आवास पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन स्वयं मधु रावत ने किया। आयोजन में राजकीय चिकित्सालय के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिला समूहों ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमदत्त सेमवाल, अंबिका गोस्वामी, जगमोहन सिंह थलवाल, विमल डोभाल और इतवार सिंह रावत सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
