पोखरी के सिवाई गांव में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
पोखरी, 12 फरबरी (राणा)। विकास खण्ड के तहत सिवाई ग्राम पंचायत में आर बी एन एल एवं सुविधा संस्था, हल्द्वानी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायी 150 से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गयी ।
सीएचसी पोखरी के विशेषज्ञ डाक्टरों, डा0 प्रियम गुप्ता, डा0 हिमाशु माडीगल, फार्मेसिस्ट शिल्पा यादव फार्मेसिस्ट लखपत नेगी ने शिविर में मौजूद ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की । इस अवसर पर डा0 प्रताप सिंह, सूरज चन्द , सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।