शहीद सैनिकों की पत्नियों को भी उत्तराखंड रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा
देहरादून, 29 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में राज्य के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर माताओं को भी परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाने, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सिंथेटिक ट्रैकयुक्त स्टेडियम बनाए जाने एंव सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कृत्रिम घासयुक्त फुटबॉल मैदान का निर्माण किए जाने की घोषणा के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
