क्षेत्रीय समाचारस्वास्थ्य

“रक्तज्ञान से रक्तदान की ओर” दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर कासमापन

पोखरी, 15 नवंबर ( राणा )। रेड क्रॉस इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं “रक्तज्ञान से रक्तदान की ओर” कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया।

कार्यशाला के पहले दिन छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व एवं आवश्यकता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रा लक्ष्मी, निकिता, शिवम, पार्वती और नेहा ने रक्तदान जागरूकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। योग प्रशिक्षक दिनेश सिंह नेगी ने योग के माध्यम से नाड़ी ज्ञान, रक्तसंचरण तथा स्वस्थ जीवन में योग की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बिरजू तथा चिकित्सा सहायिका रश्मि गुलाई उपस्थित रहे। डॉ. बिरजू ने रक्तदान को स्वस्थ जीवन हेतु आवश्यक बताते हुए इसके लाभों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को चिकित्सा सेवाओं में करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। रश्मि गुलाई ने रक्तदान से पूर्व आवश्यक सावधानियों, बचाव तथा टीकाकरण के महत्व पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने आर.बी.सी. (लाल रक्त कणिकाओं) के महत्व पर जानकारी देते हुए छात्र जीवन में रक्तदान की उपयोगिता समझाई। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अंशु सिंह ने स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर व्याख्यान दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीटा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और युवाओं को जीवन में कम-से-कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने समाज में स्वास्थ्यकर्मियों के अतुलनीय योगदान की भी सराहना की।

सह–संयोजिका डॉ. रेनू सनवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से छात्रों में रक्तदान की भावना विकसित होती है तथा वे अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत होते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण मैठाणी ने किया। कार्यशाला में डॉ. नंदकिशोर चमोला (आईक्यूएसी समन्वयक), डॉ. आरती रावत (कार्यक्रम अधिकारी, NSS), डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. शशि चौहान सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!